महाशिवरात्रि पर मंदिरों मे भारी भीड़, शिव बारात मे जमकर नाचे बाराती ।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
रिपोर्ट: अंकुर पाठक
सुल्तानपुर: दोस्तपुर मे महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव के मंदिरों मे सुबह से भारी भीड़ रही। कस्बे के सबसे पुराने मंदिर शिवाला धाम, बभनैया पश्चिम, छावनी, फ़िरोज़पुर एवं चौक स्थित मंदिरों मे सूरज के किरण निकलने से पहले से ही भक्तों का ताँता लग गया। सुरक्षा के मद्देनज़र हर मंदिर पर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात मिले। भक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया, दर्शन किया एवं मन्नते मांगी।
शाम को बभनैया पश्चिम के शिव मंदिर से शिव बारात निकली, डीजे की धुन पर थिरकते बाराती महादेव की भव्य बारात का हिस्सा बने बारात पूरे कस्बे मे घूमते हुए चौक के शिवमंदिर पहुंची, जहाँ पर बारात एवं बारातियों का भव्य स्वागत हुआ, बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था थी। शिव बाबा का माँ पार्वती जी के साथ विवाह हुआ। उसके बाद बारात विदा होकर मां पार्वती जी को लेकर पुनः बभनैया वापस आयी। आखिरी मे भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे, एवं कस्बे के हजारों श्रद्धालू कार्यक्रम मे शामिल रहे।