March 2024

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

रिपोर्ट: अंकुर पाठक



सुल्तानपुर: दोस्तपुर मे महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव के मंदिरों मे सुबह से भारी भीड़ रही। कस्बे के सबसे पुराने मंदिर शिवाला धाम, बभनैया पश्चिम, छावनी, फ़िरोज़पुर एवं चौक स्थित मंदिरों मे सूरज के किरण निकलने से पहले से ही भक्तों का ताँता लग गया। सुरक्षा के मद्देनज़र हर मंदिर पर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात मिले। भक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया, दर्शन किया एवं मन्नते मांगी।

शाम को बभनैया पश्चिम के शिव मंदिर से शिव बारात निकली, डीजे की धुन पर थिरकते बाराती महादेव की भव्य बारात का हिस्सा बने बारात पूरे कस्बे मे घूमते हुए चौक के शिवमंदिर पहुंची, जहाँ पर बारात एवं बारातियों का भव्य स्वागत हुआ, बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था थी। शिव बाबा का माँ पार्वती जी के साथ विवाह हुआ। उसके बाद बारात विदा होकर मां पार्वती जी को लेकर पुनः बभनैया वापस आयी। आखिरी मे भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे, एवं कस्बे के हजारों श्रद्धालू कार्यक्रम मे शामिल रहे।


प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक, सुलतानपुर


उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। वहीं आज बसपा ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है| अब बीजेपी ने यूपी की सुलतानपुर समेत 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शनिवार को देर शाम यूपी की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने को लेकर मंथन हुआ। इसमें एक-एक लोकसभा सीट के हिसाब से नामों को तय कर लिया गया है।

सुलतानपुर लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ था, कई सारे नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे | इस सूची के साथ ही इस अजमंजस से भी पर्दा उठ गया | भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मेनका गांधी के कामकाज और जिले में आम जनमानस के बीच उनकी अच्छी पैठ को देखते हुए एक बार फिर से सुलतानपुर ने प्रत्याशी बनाया है | मेनका गाँधी ने अपने कार्यकाल में हर महीने दो बार जिले का दौरा किया | जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जनता की परेशानियों को सुना और उनके निस्तारण के लिए हर संभव निर्देश भी दिये, कई बार तो लापरवाह अधिकारियों को करारी डांट भी पड़ी | ऐसे कार्यों से जहाँ लोगों में उनका विश्वास बढ़ा वही सीधे संवाद से जनता को सुविधा भी हुई | सांसद ने जिले मे अपना एक सांसद संवाद केंद्र कार्यालय भी बनाया जिसमे नियमित रूप से उनके प्रतिनिधि बैठते रहे और सांसद की अनुपस्थिति में जनता की समस्याओं को सुना |वहीं अगर विकास कार्यों की बात करें तो उसमें भी जिले को अनेक उपलब्धियां इस कार्यकाल मे प्राप्त हुई |

अब एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में मेनका गाँधी चुनाव मैदान में है, निर्णय सुलतानपुर की जनता पर होगा, पर अभी तक तो उनका ही पलड़ा भारी दिखता है |


प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

रिपोर्ट: अंकुर पाठक

दोस्तपुर: आगामी त्यौहार होली  के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन में  थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय द्वारा द्वारा पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी | जिसमें समाज के सभी वर्गों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ने त्योहारों को मिलजुल कर मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। जिससे आपसी मेलजोल बढे़। जनपद की एकता की मिसाल कायम हो। उन्होंने कहा कि होली पूर्व नियत स्थानों पर ही रखी जाय, किसी नए या विवादित स्थान पर होलिका दहन न किया जाय|

स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि होलिका दहन का मुहूर्त 24 फरवरी की रात्रि 11:30 के बाद का होगा, जिसके पश्चात फगुआ गायन के साथ होली के दहन कार्यक्रम का समापन होगा। अगले दिन सुबह से ही रंग चलेगा उसके बाद दोपहर बाद टोलियां निकलेगी जिसमें जुलूस भी शामिल होंगे। ये टोलियां होली की मटकियों को फोड़ते हुए कस्बे मे भ्रमण करेगी इसी के साथ ही रंग वाली होली का समापन होगा, शाम को लोग एक दूसरे से अबीर गुलाल से मिलेंगे।

बैठक में मिथिलेश कुमार मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अजय कसौधन , सभासद राजेश त्रिपाठी, सलाउद्दीन, अजीमुद्दीन, रिंकल उपाध्याय प्रिंस जायसवाल, राजकुमार सोनकर आदि लोग मौजूद रहे|

सुलतानपुर: पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल एवं रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली तमाम चीजों के बढ़ते दाम के विरोध में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार महंगाई को रोक पाने में अब तक विफल साबित हुई है।

सपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया साथ ही सपा नेताओं ने महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने पर यूपी सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है। सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

समाजवादी 'युवजन सभा' के जिलाध्यक्ष 'शिवमंगल' तिवारी, मुलायम सिंह 'यूथ ब्रिगेड' के जिलाध्यक्ष 'मोहम्मद शहजाद' और 'लोहिया वाहिनी' के जिलाध्यक्ष 'सुरेश कुमार' उर्फ भजन के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मार्च निकाला।

वहीं 'युवजन सभा' के जिलाध्यक्ष 'शिवमंगल' तिवारी ने कहा- कि अन्याय, अराजकता, उत्पीड़न, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।भाजपा की सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं। सरकार हर मोर्चे पर महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है।

इस मौके पर अली अहमद, पवन, भीम पाल, अशोक, लंकेश, अमजद खान, सचिन, बसंत अग्रहरी, राजदेव निषाद, अनिल, वेंकटेश, नदीम सिद्दीकी, जरताब रजा खां व अमरीश कांत गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



 नमस्कार, आज का दिन महिलाओं के योगदान, उनके त्याग और साहस को समर्पित है। तो वहीं संयोग की बात है कि आज ही के दिन शक्ति के प्रतीक भगवान शिव का पर्व महाशिवरात्रि भी है।


आज नारी शक्ति की बातें हो रही हैं, समाज में औरतों के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कहीं न कहीं औरतें पीड़ित और प्रताड़ित रही हैं, लेकिन हमारे आज के भारत में महिलाओं को वो सभी अधिकार प्राप्त हैं जो एक पुरुष को।


कला से लेकर खेल, बिजनेस, साइंस से लेकर टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में महिलाओं ने झंडे गाड़े हैं।


महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन इस तरह की महिलाओं की सक्रियता के नुकसान को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता।


किसी भी परिवार को जोड़कर रखने में महिलाओं का अहम रोल होता है, महिलाओं का अपने पैर पर खड़ा होना अच्छी बात है, नौकरी करके घर चलाने में अपना योगदान देना भी बढ़िया है, लेकिन कभी कभी महिलाओं को उनकी नौकरी के आगे सब कुछ छोटा लगने लगता है, उनके लिए परिवार के कोई मायने नहीं रह जाते, कुछ लड़कियां शादी के बाद संयुक्त परिवार के साथ रहना पसंद नहीं करती, जिससे तलाक़ के मामले बढ़ रहे है। क्या परिवार में बिना महिलाओं की भागेदारी के एक बेहतर परिवार और बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है?


अगर हां तो समाज में जिस तरह महिलाओं का बड़ा योगदान है, उसी तरह पुरुष भी परिवार, समाज और राष्ट्र का ऐसा स्तम्भ है, जिसके बिना सब कुछ अधूरा है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया

रिपोर्ट:अंकुर पाठक, दोस्तपुर


सुल्तानपुर: जिले के दोस्तपुर थाने में बुधवार को एसडीएम एवं सीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लोगों से महाशिवरात्रि, रमजान माह और होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में एसडीएम शिव प्रसाद ने कहा कि पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना उनको कभी भी दी जा सकती है। 

सीओ विनय कुमार गौतम ने कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है। कोई नयी परंपरा डाली तो कार्रवाई की जाएगी, साथ ही डी०जे० को भी निर्धारित आवाज में बजाने के निर्देश दिए । एसडीएम और सीओ ने महाशिवरात्रि के पर्व पर बभनइया मोहल्ले से निकाली जाने वाली शिव बारात एवं होली के दिन निकलने वाली टोलियों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सीओ विनय कुमार गौतम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के बारे में भी जनमानस को विस्तार से जानकारी दी और स्पष्ट किया कि इस कानून से किसी के मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए। 

थानाध्यक्ष दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय ने कहा कि सभी लोग त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनायें, त्योहारों के दौरान ही चुनाव भी शुरू हो रहे है, इसलिए किसी भी प्रकार कोई भी गैरकानूनी हरकत न करें, अन्यथा कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान नायब तहसीलदार दोस्तपुर, प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष दोस्तपुर रमेश सोनकर, मिथलेश कुमार मिश्रा, लिपिक विपिन यादव, जे०ई० बिजली विभाग प्रवीण सिंह एवं दर्जनों कस्बे के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। 

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget