सपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए मंहगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया साथ ही सपा नेताओं ने महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने पर यूपी सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है। सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
समाजवादी 'युवजन सभा' के जिलाध्यक्ष 'शिवमंगल' तिवारी, मुलायम सिंह 'यूथ ब्रिगेड' के जिलाध्यक्ष 'मोहम्मद शहजाद' और 'लोहिया वाहिनी' के जिलाध्यक्ष 'सुरेश कुमार' उर्फ भजन के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मार्च निकाला।
वहीं 'युवजन सभा' के जिलाध्यक्ष 'शिवमंगल' तिवारी ने कहा- कि अन्याय, अराजकता, उत्पीड़न, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।भाजपा की सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं। सरकार हर मोर्चे पर महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है।
इस मौके पर अली अहमद, पवन, भीम पाल, अशोक, लंकेश, अमजद खान, सचिन, बसंत अग्रहरी, राजदेव निषाद, अनिल, वेंकटेश, नदीम सिद्दीकी, जरताब रजा खां व अमरीश कांत गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment