प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
अंकुर पाठक, सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। वहीं आज बसपा ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है| अब बीजेपी ने यूपी की सुलतानपुर समेत 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शनिवार को देर शाम यूपी की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने को लेकर मंथन हुआ। इसमें एक-एक लोकसभा सीट के हिसाब से नामों को तय कर लिया गया है।
सुलतानपुर लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ था, कई सारे नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे | इस सूची के साथ ही इस अजमंजस से भी पर्दा उठ गया | भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मेनका गांधी के कामकाज और जिले में आम जनमानस के बीच उनकी अच्छी पैठ को देखते हुए एक बार फिर से सुलतानपुर ने प्रत्याशी बनाया है | मेनका गाँधी ने अपने कार्यकाल में हर महीने दो बार जिले का दौरा किया | जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जनता की परेशानियों को सुना और उनके निस्तारण के लिए हर संभव निर्देश भी दिये, कई बार तो लापरवाह अधिकारियों को करारी डांट भी पड़ी | ऐसे कार्यों से जहाँ लोगों में उनका विश्वास बढ़ा वही सीधे संवाद से जनता को सुविधा भी हुई | सांसद ने जिले मे अपना एक सांसद संवाद केंद्र कार्यालय भी बनाया जिसमे नियमित रूप से उनके प्रतिनिधि बैठते रहे और सांसद की अनुपस्थिति में जनता की समस्याओं को सुना |वहीं अगर विकास कार्यों की बात करें तो उसमें भी जिले को अनेक उपलब्धियां इस कार्यकाल मे प्राप्त हुई |
अब एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में मेनका गाँधी चुनाव मैदान में है, निर्णय सुलतानपुर की जनता पर होगा, पर अभी तक तो उनका ही पलड़ा भारी दिखता है |
Post a Comment