प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
रिपोर्ट: अंकुर पाठक
दोस्तपुर: आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय द्वारा द्वारा पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी | जिसमें समाज के सभी वर्गों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ने त्योहारों को मिलजुल कर मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। जिससे आपसी मेलजोल बढे़। जनपद की एकता की मिसाल कायम हो। उन्होंने कहा कि होली पूर्व नियत स्थानों पर ही रखी जाय, किसी नए या विवादित स्थान पर होलिका दहन न किया जाय|
स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि होलिका दहन का मुहूर्त 24 फरवरी की रात्रि 11:30 के बाद का होगा, जिसके पश्चात फगुआ गायन के साथ होली के दहन कार्यक्रम का समापन होगा। अगले दिन सुबह से ही रंग चलेगा उसके बाद दोपहर बाद टोलियां निकलेगी जिसमें जुलूस भी शामिल होंगे। ये टोलियां होली की मटकियों को फोड़ते हुए कस्बे मे भ्रमण करेगी इसी के साथ ही रंग वाली होली का समापन होगा, शाम को लोग एक दूसरे से अबीर गुलाल से मिलेंगे।
बैठक में मिथिलेश कुमार मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अजय कसौधन , सभासद राजेश त्रिपाठी, सलाउद्दीन, अजीमुद्दीन, रिंकल उपाध्याय प्रिंस जायसवाल, राजकुमार सोनकर आदि लोग मौजूद रहे|
Post a Comment