सुलतानपुर। जिले के पुराने एवं प्रतिष्ठित गनपत सहाय महाविद्यालय के सीताकुण्ड स्थित महिला विभाग के सभागार में ‘धारा 370 का जम्मू और कश्मीर पर आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के अध्यक्ष आत्माराम मुरारका एवं प्रबन्धक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता के0 एन0 आई0 पी0 एस0 एस0 सुलतानपुर के वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ0 जयशंकर शुक्ल ने कहा कि धारा 370 हटने के आर्थिक प्रभाव के निवेश में वृद्धि होगी जिससे रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। जिससे लोगों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। मुख्य अतिथि प्रबन्धक ओम प्रकाश पाण्डेय ने धारा 370 हटाने का प्रस्ताव वर्तमान सरकार द्वारा उठाया गया एक साहसिक कदम बताया।
अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष आत्माराम मुरारका ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में धारा 370 हट जाने से वहां के आम जनमानस का लाभ होना बताया। कार्यक्रम को सौरभ पाण्डेय, डाॅ0 निशा दूबे, डाॅ0 योगेश शुक्ला, डाॅ0 वसीम ने भी सम्बोधित किया। प्राचार्य डाॅ0 अरूण कुमार मिश्र ने कहा किम आज पिछली परिस्थितियों पर विचार करने की जरूरत नहीं है। हमे अपने कश्मीरी भाइयों बहनों का स्वागत करना चाहिए। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं ने भी अपने विचारों को साझा किया। जसमें मुख्य रूप से भानु प्रताप विश्वकर्मा, दृश्या सिंह, निष्ठा, दिवाकर शर्मा, रोशनी यादव, आकांक्षा पाण्डेय, खुशी श्रीवास्तव, अनुपम यादव, काजल मिश्र, अंजली साहू, योगेन्द्र दूबे, यक्षेेश तिवारी, अंकित यादव, इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
संगोष्ठी का संचालन डाॅ0 विष्णु अग्रहरि ने किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से डा0 निशा दूबे, डा0 योगेश, डा0वसीम खान, डाॅ0 महेन्द्र, डाॅ0 वी0के0तिवारी, डाॅ0 एसपी मिश्र, सौरभ पाण्डेय 'मुनी',आशीष पाण्डेय 'शनी', डा0 एनके शर्मा, डा0 सीताराम सिंह, डा0जेएन मिश्र, डा. वीके सिंह, डा0 मनोज, डा0नसरीन, डा0शक्ति सिंह, डा0 अजय मिश्र, डा0 नीलम तिवारी, डा0 जितेन्द्र त्रिपाठी, डा0विनय मिश्र, डा0 संतोष मिश्र, डा0उर्मिला मिश्र, डा0 दीपा सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अन्त में विभागध्यक्ष डा0 पवन कुमार पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment