मंत्री सुरेश पासी ने 98 वर्षीय प्रख्यात कवि शायर अजमल सुल्तानपुरी के आवास खैराबाद पहुंच कर धारा 370 एवं 35 ए के बारे में विस्तार से बताया। उनके साथ जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, संयोजक विजय मिश्र, प्रदीप शुक्ला, विजय सिंह रघुवंशी एवं अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान राज्य मंत्री श्री पासी ने राष्ट्रीय एकता को पूरी दुनिया में पहुंचाने वाले राष्ट्रीय कवि व शायर अजमल सुलतानपुरी को अनुच्छेद 370 एवं 35 ए समाप्त करने के बाद होने वाले फायदे से संबंधित दो किताबे "एक देश एक संविधान" एवं धारा 370 एवं 35 ए जम्मू कश्मीर पुनर्गठन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश उनको भेट की। इस दौरान अजमल सुलतानपुरी ने अपनी कविता "मुसलमाँ और हिन्दू की शान, कहा है मेरा हिंदुस्तान, मैं उसको ढूढ रहा हूँ। मेरे बचपन का हिंदुस्तान न बांग्लादेश न पाकिस्तान, वो पूरा पूरा हिंदुस्तान, मै उसको ढूँढ रहा हूं।
संपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय मिश्र के संयोजन में आयोजित संपर्क अभियान में मंत्री सुरेश पासी ने स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले गोमती मित्र मंडल के संचालक मदन सिंह एवं रिटायर्ड सूबेदार जानकी प्रसाद यादव से लंभुआ उनके गांव पहुंच कर संपर्क किया और उनको धारा 370 से संबंधित किताबें सौंपी।इस दौरान सूबे के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बिजेथुआ महावीरन जाकर श्री हनुमान जी के दर्शन किये।
Post a Comment