अयोध्या,संवाददाता: स्वर्गीय कल्याण सिंह के पुत्र सांसद राजवीर सिंह पत्नी-पुत्री और परिवार-कुटुंब क सदस्यों, अनेक विधायकों और भाजपा नेताओं के काफिले के साथ पिता का अस्थिकलश लेकर रामनगरी पहुंचे।जहाँ भाई जहांंं श्रद्धांजलि देने वालों का तांतााा लगा रहा । सरयू तट स्थित रामकी पैड़ी के प्रांगण में सैकड़ों संतों के साथ विधि विधान से स्वर्गीय कल्याण सिंह के अस्थि कलश को मां सरजू जी की गोद में विसर्जित किया गया ।
इसी क्रम में गोविंद नारायण तिवारी जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि श्री राम भक्त स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के साथ श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में कार्य करने का अवसर मिला उन्होंने श्री राम जी के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी भी त्याग दी ऐसा उदाहरण राजनीत में कभी देखने को नहीं मिला।कल्याण सिंह अपनी सुदीर्घ और गौरवपूर्ण जीवन यात्रा के दौरान विविध भूमिकाओं में रहे। दिग्गज भाजपा नेता, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के रूप में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी, किंतु श्रीराम के प्रबल अनुरागी के तौर पर वे न रहते हुए भी रामभक्तों के दिल पर राज कर रहे हैं। इस सच्चाई की तस्दीक गुरुवार को अपराह्न सरयू तट पर हुई, जब अस्थि कलश यात्रा में अपार जन समूह देखने को मिला।
Post a Comment