यूपी के सुलतानपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां 3 दिन पहले जिले के कुड़वार थाने के तिरछे गांव के निवासी 'झिनकू दूबे' गायब हो गए थे। इस मामले में स्थानीय कुड़वार थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और फिर 3-4 लोगों की थानाध्यक्ष कुड़वार द्वारा गिरफ्तारी भी की गई। गिरफ्तारी के बाद हत्या की बात सामने आई लेकिन झिनकू का शव न मिलने को लेकर ग्रामीण नाराज़ हो गये और कुड़वार रोड पर बांसी गांव के निकट रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे।
इससे पहले रविवार शाम को इस मामले को लेकर दर्जनों लोग की भीड़ थाने के आस पास देखने को मिली तो वहीं आज ग्रामीणों नें कुड़वार- सुल्तानपुर संपर्क मार्ग बरियार शाह कॉलेज के बांसी के पास सड़क जाम कर दिया। गिरफ्तार किये गए आरोप अलग-अलग तरह के बयान दे रहे है। इसलिए ग्रामीण के मन में कई सवाल बने हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर SDM सदर रामजीलाल, CO CITY राघवेंद्र चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष कुड़वार रवि कुमार सिंह पहुँचे हैं और कई थानों की फोर्स लगाई गई है।
ग्रामीण इस कथित हत्याकांड का पूर्ण खुलासा और शव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड से मदद लेकर मामले की गहन छानबीन कर रही है। लखनऊ से NDRF की टीम बुलाने की बात भी कही जा रही है। तो वहीं मौके पर ज्यादातर लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट:- ललित शुक्ला
Post a Comment