सुलतानपुर: मनीष शुक्ला, समाजसेवी, पूरे मचली शुक्ल धर्मदासपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...
“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। कहा जाता है कि द्वापर युग में कंस के अत्याचार बढ़ रहे थे, जिनका अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवाव विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। हर साल इसी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। जन्माष्टमी में रात 12 बजे बाल गोपाल जी का जन्म होता है। उन्हें स्नान कराकर सुंदर वस्त्र धारण कराए जाते हैं। नंद गोपाल का प्रिय भोग अर्पित कर प्रसाद वितरित किया जाता है। श्रद्धालु जन्माष्टमी में उपवास करते हैं और पूजा अर्चना के बाद भगवान से मनोकामना मांगते हैं। मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा करने से भगवान की कृपा बरसती है और निसंतानों को कान्हा जैसे सुंदर, प्यारे और ज्ञानी संतान की प्राप्ति होती है।
Post a Comment
Due to its aggressive pricing, generous construct space, and automated print-bed leveling, the Vyper is a good alternative for 3D-printing newbies or hobbyists on a finances. Some of our test prints looked a bit rough-hewn, so print perfectionists will wish to keep away from this one, however its minimal assembly requirements shouldn’t deter anyone from shopping for it on that rating. The DigiLab 3D45 is made primarily for Foot Spa with Massage product builders, engineers, and other professionals, though it also should be helpful in training.