सुलतानपुर: सपा यूथ जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल तिवारी के अथक प्रयास से कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन लगने का रास्ता साफ हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से अब मरीजों को जिला-अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्षेत्र की जनता को इस एक्सरे मशीन से बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। डिजिटल एक्सरे मशीन के कारण डॉक्टर बेहतर इलाज कर सकेंगे।
इसौली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी विधायक मोहम्मद ताहिर खान नें अपनी विधायक निधि से यह एक्सरे मशीन लगवाने की घोषणा की है, जिसकी लागत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। विधायक ने सीडीओ को इस आशय का पत्र लिखकर वर्ल्ड क्लास कम्पनियों की जानकारी मांगी है।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग काफ़ी समय से की जा रही थी। एक्सरे मशीन न होने से क्षेत्र के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुड़वार स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध होने से आस-पास के क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज तक के मरीज आएंगे।
वहीं मीडिया से बातचीत में सपा-यूथ जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल तिवारी नें कहा कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन की मशीन उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयासरत है।
Post a Comment