सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से वर्ष 2021 के सम्मानों/पुरस्कारों पर निर्णय लेने के लिए गठित पुरस्कार समिति की मंगलवार को हुई बैठक में विद्वानों के नामों का चयन किया गया। इसमें साहित्य भूषण सम्मान (ढाई लाख रुपये) के लिए सुल्तानपुर के विजय शंकर मिश्रा 'भाष्कर' का चयन किया गया है।
आपको बताते चले कि रामायण कालीन पौराणिक स्थल बिजेथुआ महावीरन के के परी क्षेत्र से आने वाले विजय शंकर मिश्रा 'भाष्कर' के नाम की घोषणा होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष उल्लास का माहौल है। क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि पहुंचकर विजय शंकर मिश्रा 'भाष्कर' को बधाइयां दे रहे हैं।
Post a Comment