सुल्तानपुर:
आज दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन पाठशाला कोचिंग क्लासेज व स्वयंसेवी समूह पर्जन्य द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला कोचिंग क्लासेज दरियापुर से डाकखाना चौराहा से होते हुए कोतवाली गेट के सामने से वापस दरियापुर पाठशाला क्लासेज तक पहुंच कर संपन्न हुआ,
कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने एक एक पेड़ को लेकर उससे ऑक्सीजन मास्क लगाकर ऑक्सीजन की कमी का संदेश दिया । कार्यक्रम में डॉ आयुष द्विवेदी,अमित पांडेय, सुधांशु तिवारी आलोक वर्मा ,ज्ञान शर्मा अनुज तिवारी आदित्य मिश्रा अक्षांश शर्मा ,शेशमनी पर्जन्य समूह से अनुपम द्विवेदी जी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment