भारतीय संस्कृति भारतीय विचार पूरी दुनिया को पर्यावरण से बचाने एवं संरक्षण का कार्य आदि काल से कर रही है। विश्व मानव को आज पर्यावरण के ऊपर चिंता हो रही है जिसके सापेक्ष आज दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते आ रहे है। इसके लिए आप सब को बहुत-बहुत बधाई उक्त विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, श्रीमती सुधा वर्मा समाज सेविका ने ग्राम कुसुम्भा में समाजिक संगठन नवनिर्माण युवा बिग्रेड के तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में व्यक्त किये श्रीमती सुधा वर्मा ने आगे कहा कि दुनिया के वनस्पतियों के संरक्षण में हमारा और हमारे भारतीय समाज का योगदान अतुलनीय है हमारे ऋषी मुनीयों ने आयुर्विज्ञान की खोज की थी जो दुनिया के स्वास्थ विधियों (स्वास्थ्य रक्षक चिकित्सा पद्धितियों) में से एक है।
हम भारतीय किसी न किसी त्यौहार पर औषधीय पेड़ की पूजा करते है शनिवार को पीपल के पेड़ को पूजा जाता है तथा सामान्यताः सभी भारतीय परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है एवं भारतीय महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए आवला एवं बरगद के पेड़ की पूजा करती है इससे साबित होता है हमारें यहाॅ पौधो/ वृक्षों को वही मान्यता प्राप्त है जो हमारे परिवार में एक सदस्य की मान्यता होती है।
इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्माण युवा बिग्रेड संगठन के अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद से जितनें भी वृक्षा रोपण हुए है उन सभी वृक्षों को संरक्षण एवं सर्वधन किया गया होता तो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल आज भारत में होता तथा पेरिस जैसे (जलवायु परिवर्तन) को लेकर बैठक की आवश्यकता नहीं पड़ती।
कार्यक्रम के अंत में "पर्यावरण प्रेमी" विजय प्रताप सिंह जी ने मिशन हरियाली के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं एनवाईबी टीम को पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रति संत कुमार, आशीष वर्मा, विनायक, सलमान खान, अनमोल चौहान, मंदीप गौतम, अभय, विपिन सिंह, तेज प्रकाश, अरूण, एवं प्रशांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
इसके पूर्व अम्बेडकर पार्क कुसुम्भा में चार दर्जन फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।
Post a Comment