ब्रेकिंग न्यूज़ :
मार पीट 308 , 325 और अन्य धाराओं के साथ कोर्ट में सरेंडर हुआ और जेल भेजे गए आरोपी अभियुक्त को मिली जमानत फौजदारी अधिवक्ता
जयसिंहपुर:प्रकरण गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली गावँ से जुड़ा हुआ है जहाँ पर पूर्व प्रधान राजमणि मिश्रा कल्लू और सुहा देवी BLO पत्नी अरुणाकर मिश्रा बीडीसी के स्कूल की बाउंड्री वाल को लेकर हुआ था विवाद अतुल मिश्र के प्रार्थना पत्र थाना गोसाईगंज में मुकदमा दर्ज स्वीकार किया जाता है जिसमे पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज उक्त प्रकरण में आरोपी अभियुक्त के अधीवक्ता सत्येंद्र लक्ष्मी शुक्ला , शुभम द्विवेदी वैदहा ने आज न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र पर बहस की जिससे सन्तुष्ट होकर न्यायालय आरोपी अभियुक्त को जमानत प्रदान कर दी*
Post a Comment