सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाने का विवादों से पुराना नाता रहा है। पीड़ित का आरोप बुधवार को 151 के लिए दीवान द्वारा धमका कर लिया गया 25 सो रुपए। पीड़ित ने कहा कि दीवान ने कहा 25 सो रुपए दो नहीं तो मुकदमा लिख कर जेल भेज देंगे। पीड़ित हाथ पैर जोड़ने लगा दीवान ने गाली देकर कहा पैसा दो नहीं तो जेल जाओ जाओगे। पीड़ित पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से कर रहा है। न्याय की गुहार। अब देखना यह होगा कि पुराने नाते से जुड़े कुड़वार थाना के दीवान पर कार्रवाई होती है या फिर क्लीन चिट देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।
Post a Comment