सुल्तानपुर : थाना करौदींकला क्षेत्र दशगरपारा मोड़ पर अमनाईकपुर निवासी राकेश उम्र 38 वर्ष पुत्र तीरू दो पक्षो में मारपीट में मौत हो जाने से दशगरपारा मोड़ पर बीचोबीच लाश सड़क पर रखकर लगाया जाम । मौके पर एसडीएम कादीपुर प्र. प्रमुख करौदी कला सर्वेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कादीपुर डा.राधेश्याम शर्मा व इंचार्ज प्रभारी करौदींकला शैलेंद्र पुलिस टीम के साथ कर रहे वार्ता। प्र. प्रमुख करौदी कला
सर्वेश मिश्र के परिजनों से मांगों की पूर्ति के आश्वासन के बाद परिजनों ने हटाया शव,आवागमन हुआ संचालित। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के घंटों मशक्कत के बाद खुला है जाम।
Post a Comment