प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 08:15:00 PM
सुलतानपुर: जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच दोस्तपुर ब्लॉक भी अब वायरस से अछूता नही रह पाया है। अभी तक ब्लॉक में 1 भी कोरोना मरीज न मिलने से लोग थोड़ा निश्चिंत थे। लेकिन अब वायरस के क्षेत्र में कदम रखते ही, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस नें क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है और सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। प्रशासन नें संक्रमित व्यक्ति के घर और नगर पंचायत को सैनिटाइजर कराया है। कंटेन्मेंट जोन में सिर्फ़ आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। आपको बता दें दोस्तपुर के बभनईया पूरब गांव का मामला है। संक्रमित लक्ष्मीनारायण मिश्र सुत काशीराम मिश्र (82 वर्ष) को हृदय रोग की बीमारी थी। हालत खराब होने पर घर वाले इलाज के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ले गए। इलाज से पूर्व जब लक्ष्मी नारायण मिश्र की कोरोना कोविड-19 की जांच की गई तो जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। जिसके बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। हालांकि पुलिस संक्रमित से मिलने- जुलने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 08:15:00 PM
सुलतानपुर: जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच दोस्तपुर ब्लॉक भी अब वायरस से अछूता नही रह पाया है। अभी तक ब्लॉक में 1 भी कोरोना मरीज न मिलने से लोग थोड़ा निश्चिंत थे। लेकिन अब वायरस के क्षेत्र में कदम रखते ही, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस नें क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है और सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। प्रशासन नें संक्रमित व्यक्ति के घर और नगर पंचायत को सैनिटाइजर कराया है। कंटेन्मेंट जोन में सिर्फ़ आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। आपको बता दें दोस्तपुर के बभनईया पूरब गांव का मामला है। संक्रमित लक्ष्मीनारायण मिश्र सुत काशीराम मिश्र (82 वर्ष) को हृदय रोग की बीमारी थी। हालत खराब होने पर घर वाले इलाज के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ले गए। इलाज से पूर्व जब लक्ष्मी नारायण मिश्र की कोरोना कोविड-19 की जांच की गई तो जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। जिसके बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। हालांकि पुलिस संक्रमित से मिलने- जुलने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Post a Comment