प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:40:00 PM
सुलतानपुर: नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पयागीपुर से अमहट मार्ग पर संरक्षण एवं सुरक्षा की दृष्टि से कि0मी0 61/0-1 के मध्य समपार संख्या 35/B पर ओवरहालिंग का कार्य होना है। ओवरहालिंग का कार्य दिनांक 28.05.2020 से 29.05.2020 तक किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क यातायात सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अमहट पयागीपुर मार्ग पर पूर्णत: बाधित रहेगा। जिसके उपरान्त छोटे वाहन शहर के अन्दर से व बड़े वाहन शहर के फैजाबाद बाईपास से द्वरिकागंज होकर निकाले जाएंगे।
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:40:00 PM
सुलतानपुर: नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पयागीपुर से अमहट मार्ग पर संरक्षण एवं सुरक्षा की दृष्टि से कि0मी0 61/0-1 के मध्य समपार संख्या 35/B पर ओवरहालिंग का कार्य होना है। ओवरहालिंग का कार्य दिनांक 28.05.2020 से 29.05.2020 तक किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क यातायात सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अमहट पयागीपुर मार्ग पर पूर्णत: बाधित रहेगा। जिसके उपरान्त छोटे वाहन शहर के अन्दर से व बड़े वाहन शहर के फैजाबाद बाईपास से द्वरिकागंज होकर निकाले जाएंगे।
Post a Comment