प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 21 May 2020; 12:25:00 AM
Last Updated: Thu, 21 May 2020; 12:25:00 AM
कोरोना संकट के बीच रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. एक जून से रेल सेवा की आशिंक बहाली होने जा रही है. रेलवे 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की शुरुआत करेगा. इसके लिए आज सुबह यानी 21 मई 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होगी.
तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा नहीं होगी. कंफर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर एंट्री मिलेगी.
रेलवे की ये विशेष सेवाएं मौजूदा श्रमिक और स्पेशल एसी ट्रेनों (30 ट्रेनों) के अतिरिक्त होंगी. ये ट्रेनें पूरी तरह से एसी और नॉन एसी की तरह आरक्षित होंगी. जनरल कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें होंगी. ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा. किराया सामान्य होगा और जनरल (जीएस) कोच के लिए आरक्षित होने के नाते (2 एस) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट प्रदान की जाएगी.
Post a Comment