प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 06:40:00 PM
सुलतानपुर: जिले में सभी टेलीकॉम कम्पनियों का बुरा हाल है। ख़ास तौर पर भारत संचार निगम लिमिटिड यानी BSNLजिले के लगभग सभी ब्लाकों में बुरी स्थिति में है। वहीं एयरटेल, वोडाफोन, जियो और आइडिया का नेटवर्क भी बहुत स्लो बना हुआ है। जिसको लेकर आम लोगों में नेटवर्क को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। आये दिन नेटवर्किंग व्यवस्था के इस तरह ठप होने से लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। परंतु इन समस्याओं को ठीक करने के नाम पर हर बार लोगों को शून्य ही हाथ आता है। जिले के कई ब्लाकों में बिजली जाने के बाद जनरेटर चालू न करने की शिकायत कई बार आ चुकी है परंतु अधिकारियों के कान पर जूं कब रेंगेगी इसका किसी को पता नही है। आपको बता दें इसके पहले जिले की सांसद मेनका गांधी दूरसंचार मंत्री को समस्या से संबंधित पत्र भी लिख चुकी हैं पर अधिकारी तो जैसे कान में तेल डाल कर बैठे हों।
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 06:40:00 PM
सुलतानपुर: जिले में सभी टेलीकॉम कम्पनियों का बुरा हाल है। ख़ास तौर पर भारत संचार निगम लिमिटिड यानी BSNLजिले के लगभग सभी ब्लाकों में बुरी स्थिति में है। वहीं एयरटेल, वोडाफोन, जियो और आइडिया का नेटवर्क भी बहुत स्लो बना हुआ है। जिसको लेकर आम लोगों में नेटवर्क को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। आये दिन नेटवर्किंग व्यवस्था के इस तरह ठप होने से लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। परंतु इन समस्याओं को ठीक करने के नाम पर हर बार लोगों को शून्य ही हाथ आता है। जिले के कई ब्लाकों में बिजली जाने के बाद जनरेटर चालू न करने की शिकायत कई बार आ चुकी है परंतु अधिकारियों के कान पर जूं कब रेंगेगी इसका किसी को पता नही है। आपको बता दें इसके पहले जिले की सांसद मेनका गांधी दूरसंचार मंत्री को समस्या से संबंधित पत्र भी लिख चुकी हैं पर अधिकारी तो जैसे कान में तेल डाल कर बैठे हों।
Post a Comment