अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 20 May 2020; 08:55:00 PM
Last Updated: Wed, 20 May 2020; 08:55:00 PM
- ग्राम प्रधान महंथराम ने बताया कि तालाब की खुदवाई करा रहे लोगों से जानकारी करने तालाब पर गया और जब पूछा कि किसकी परमीशन से आप तालाब खुदवा रहे है तो वो लोग न तो कोई परमीशन दिखा पाए और न ही काम बन्द किया। मैंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई । उदासीनता के चलते मैंने इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को रजिस्टर्ड पोस्ट से कर दी है लेकिन उनके यहां से भी निराशा हाथ लगी।
सुलतानपुर: जयसिंहपुर क्षेत्र के बाहरपुर ग्राम पंचायत के कटका गांव में पूर्वांचल "एक्सप्रेस वे" के नाम पर आस पास के गांवों में जमकर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही है, कुछ मिट्टी हाइवे जा रही है तो कुछ मिट्टी बेचकर लोग मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं। यहाँ तक कि जिस तलाब की खुदाई मनरेगा के मजदूरों के द्वारा कराई जानी है उसे भी जेसीबी मशीन से मनमाफी गहराई तक खोद कर मिट्टी उठाई जा रही है, मजबूर मजदूर बेकार बेरोजगार बने हुए हुए है।
गांव के प्रधान के द्वारा विरोध करने के बाद भी देंनावर तालाब की खुदाई की जा रही है।
JCB से ख़ुदाई जारी
जानकारी के मुताबिक मिट्टी माफियाओं और दलालो की मिली भगत से जेसीबी से तालाब की खुदाई करवाई जा रही है और खोदी गई तालाब की मिट्टी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए उपयोग में किया जा रहा है। जबकि सरकार ने मनरेगा मजदूरो से तालाब की खुदाई करवाने की गाइड लाइन जारी की है।
प्रधान का कहना है कि तालाब से मिट्टी की खुदाई करा रहे लोग किसी प्रकार की परमिशन अभी तक हमे नही दिखा रहे है व लगातार एक सप्ताह से अधिक समय से रात दिन मिट्टी की खुदाई कर रहे है। डंफरो से लगातार मिट्टी की ढुलाई की वजह से गांव का सम्पर्क मार्ग भी जर्जर होता जा रहा है जिससे गांववासियों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। जिसकी वजह से मनरेगा मजदूरों और ग्रामीण वासियों में भारी रोष व्याप्त है।
Post a Comment