प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 28 May 2020; 05:40:00 PM
Last Updated: Thu, 28 May 2020; 05:40:00 PM
सुलतानपुर: प्रवासी कामगारों के वापस लौटने पर उन्हें क्वारंटाइन करने और उनकी निगरानी हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री, चैकीदार एवं युवक मंगल दल के प्रतिनिधि होते हैं। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में वार्ड सभासद के नेतृत्व में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया गया है। कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार प्रवासियों के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्क्रीनिंग करायी जाती है। कोरोना के लक्षण पाये जाने पर 07 दिनों तक फैसेलिटी क्वारंटाइन में रखकर पुनः परीक्षण कराया जाता है और यदि 07 दिनों तक व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया जाता है, तो अगले 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है, किन्तु बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिन तक होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है।
- प्रवासियों को क्वारंटाइन कर सुरक्षा प्रदान करने में ग्राम पंचायत/मोहल्ला निगरानी समितियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने ग्राम पंचायत निगरानी समिति तथा मोहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी निर्देशित किया है। साथ ही साथ जनपद वासियों से आह्नवान किया है कि आपदा की इस घड़ी में निगरानी समितियों का सहयोग कर राष्ट्र की सुरक्षा में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर गौरव प्राप्त करें।
Post a Comment