प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 19 May 2020; 09:00:00 AM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कुड़वार एल वन हॉस्पिटल में डयूटी करने वाले 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार की देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी हुई रिपोर्ट में जिले सात और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गई है। इसमें एक पॉजिटिव बल्दीराय तहसील के इब्राहिमपुर का रहने वाला है जो, अहमदाबाद से पांच मई को लौटा था। इसके साथ लम्भुआ तहसील के चांदा कस्बे के तोतामुरैनी गांव का रहने वाला है जो 12 मई को मुंबई से लौटा था। इन सभी की रिपोर्ट रविवार की देर रात आई थी। वहीं 16 मई को भेजे गए सैंपल में भदैंया ब्लाक में एक, कुड़वार में एक व पड़ोसी जनपद अमेठी के पीपरपुर गांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें चार को अयोध्या के मसौधा एल वन हॉस्पिटल व तीन को बाराबंकी के कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।
Last Updated: Tue, 19 May 2020; 09:00:00 AM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कुड़वार एल वन हॉस्पिटल में डयूटी करने वाले 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार की देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी हुई रिपोर्ट में जिले सात और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गई है। इसमें एक पॉजिटिव बल्दीराय तहसील के इब्राहिमपुर का रहने वाला है जो, अहमदाबाद से पांच मई को लौटा था। इसके साथ लम्भुआ तहसील के चांदा कस्बे के तोतामुरैनी गांव का रहने वाला है जो 12 मई को मुंबई से लौटा था। इन सभी की रिपोर्ट रविवार की देर रात आई थी। वहीं 16 मई को भेजे गए सैंपल में भदैंया ब्लाक में एक, कुड़वार में एक व पड़ोसी जनपद अमेठी के पीपरपुर गांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें चार को अयोध्या के मसौधा एल वन हॉस्पिटल व तीन को बाराबंकी के कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।
Post a Comment