प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 05:10:00 PM
चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संकट के बीच लोग अब बिना गाजे- बाजे के वैवाहिक बंधन में बंधने लगे हैं। इसी क्रम में मनी माजरा के इंदिरा कॉलोनी में एक बारात आज निकाली जो लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करती नजर आई , ना कोई बजा और न ही कोई गीत-संगीत, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे के हुए तो वहीं पंडित जी भी मास्क लगाकर मंत्र पढ़ते नज़र आए। जीवन ज्योति वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति हंस एवं सेक्टर 24 चौकी इंचार्ज शिव चरण ने इस शादी में भाग लेकर दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सभी को सोशल डिस्टेनसिंग एवं अन्य नियमों का भी उचित ध्यान रखने की अपील की। शादी में पधारे अन्य लोग भी मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए दुल्हा- दुल्हन के इस परिणय बंधन के गवाह बने। जीवन ज्योति वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति हंस ने कहा कि आगे भी इसी तरह सादगीपूर्ण शादी होनी चाहिए ताकि वर- वधू के परिजनों पर आर्थिक बोझ का दबाव कम हो सके।
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 05:10:00 PM
चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संकट के बीच लोग अब बिना गाजे- बाजे के वैवाहिक बंधन में बंधने लगे हैं। इसी क्रम में मनी माजरा के इंदिरा कॉलोनी में एक बारात आज निकाली जो लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करती नजर आई , ना कोई बजा और न ही कोई गीत-संगीत, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे के हुए तो वहीं पंडित जी भी मास्क लगाकर मंत्र पढ़ते नज़र आए। जीवन ज्योति वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति हंस एवं सेक्टर 24 चौकी इंचार्ज शिव चरण ने इस शादी में भाग लेकर दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सभी को सोशल डिस्टेनसिंग एवं अन्य नियमों का भी उचित ध्यान रखने की अपील की। शादी में पधारे अन्य लोग भी मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए दुल्हा- दुल्हन के इस परिणय बंधन के गवाह बने। जीवन ज्योति वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति हंस ने कहा कि आगे भी इसी तरह सादगीपूर्ण शादी होनी चाहिए ताकि वर- वधू के परिजनों पर आर्थिक बोझ का दबाव कम हो सके।
सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए हुई शादी
Post a Comment