प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 19 May 2020; 11:35:00 AM
जिले के पूर्वी छोर पर-बलिया राजमार्ग पर करीब 50 किमी दूर सूरापुर बाजार के दक्षिण में बिजेथुआ महावीरन धाम का यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। बिजेथुआ महाबीरन धाम पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां देश-विदेश से हनुमान भक्त माथा टेकने आते हैं। साथ ही हनुमानजी को उनका प्रिय मिष्ठान देशी घी का लड्डू समर्पित करते हैं।
दूसरा बड़ा मंगलवार क्यों ख़ास है?
आज यानी 19 मई 2020 को पड़ने वाला बड़ा मंगल खास है क्योंकि इस दिन भौम प्रदोष व्रत भी है। इस दिन की विशेष बात यह है कि इस दिन आयुष्मान योग, रेवती नक्षत्र और मंगलवार के दिन रेवती नक्षत्र में बनने वाला शुभ योग अति उत्तम है। इस दिन भौम प्रदोष व्रत होने के कारण महादेव के साथ हनुमानजी की भी कृपा प्राप्त करने का बेहद खास दिन है।
Last Updated: Tue, 19 May 2020; 11:35:00 AM
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए काफी खास माना जाता है और जब बात ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार की हो तो इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आज ज्येष्ठ का दूसरा मंगलवार है, तीसरा 26 मई और चौथा 2 जून को है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की प्रभु श्रीराम से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह में ही हुई थी।
लॉकडाउन के चलते इस बार हनुमानजी के प्रसिद्ध धाम बिजेठुआ महाबीरन में हजारों साल बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब भक्त, लगातार दूसरे बुढ़वा मंगल को हनुमानजी के दर्शन नहीं कर सकेंगे साथ ही पवनपुत्र हनुमानजी देशी घी के बेसन के लड्डूओं का स्वाद भी पूरे मजे के साथ नहीं उठा पाएंगे। क्योंकि इस विश्व प्रसिद्ध त्रेतायुगीन मंदिर में ताला लटक रहा है। बड़े मंगलवार को यहां पर हनुमानजी के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। कोरोना वायरस ने भक्तों को भगवान से दूर कर दिया है।जिले के पूर्वी छोर पर-बलिया राजमार्ग पर करीब 50 किमी दूर सूरापुर बाजार के दक्षिण में बिजेथुआ महावीरन धाम का यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। बिजेथुआ महाबीरन धाम पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां देश-विदेश से हनुमान भक्त माथा टेकने आते हैं। साथ ही हनुमानजी को उनका प्रिय मिष्ठान देशी घी का लड्डू समर्पित करते हैं।
दूसरा बड़ा मंगलवार क्यों ख़ास है?
आज यानी 19 मई 2020 को पड़ने वाला बड़ा मंगल खास है क्योंकि इस दिन भौम प्रदोष व्रत भी है। इस दिन की विशेष बात यह है कि इस दिन आयुष्मान योग, रेवती नक्षत्र और मंगलवार के दिन रेवती नक्षत्र में बनने वाला शुभ योग अति उत्तम है। इस दिन भौम प्रदोष व्रत होने के कारण महादेव के साथ हनुमानजी की भी कृपा प्राप्त करने का बेहद खास दिन है।
Post a Comment