सुल्तानपुर:इस कोविड-19 महामारी के संकट भरी घड़ी में बहुत से लोगो को आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। हमारे आपके बीच कुछ ऐसे भी परिवार हैं जिनके पास जीविका के अपर्याप्त साधन और लॉकडाउन होने के कारण भोजन जैसी अतिआवश्यक सामग्री का भी संकट आ गया है ।ऐसे समय मे भूखों को भोजन और प्यासों तक पानी की समुचित व्यवस्था करना ही मानव धर्म है।उक्त बातें इन्द्र नारायण तिवारी (इन्दर) पूर्व प्रधान हसनपुर ने आज लॉक डाउन में जरुरतमंदो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते समय कही।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का कोई भी ऐसा व्यक्ति , परिवार जो भी इस समय ऐसी परिस्थितियों से जूझ रहा है उसको राशन सब्जी एवं अन्य जरूरतों को पूर्ण करने की हर सम्भव मदद का संकल्प लेते हुए उन तक सामग्रियों को उपलब्ध कर रहे हैं । इन्द्र नारायण तिवारी (इन्दर) ने अपने सहयोगियों के साथ अभी तक हसनपुर ग्रामसभा में लगभग 300 पात्र परिवारों को राशन किट सब्जी किट तेल मसाला इत्यादि का वितरण किया है। इसके साथ ही 900-1000 व्यक्तियों को मास्क और सेनिटाइजर का भी वितरण करवाया है और आगे भी ऐसे ही सेवा भाव से कार्य करने के लिये सदैव समर्पित रहने के लिए स्वयं को संकल्पित किया है ।
Post a Comment