एस0 के0 उपाध्याय, कादीपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 03:55:00 PM
सुलतानपुर(कादीपुर): क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोजापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार का पिछला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। कादीपुर क्षेत्र के राईबीगो निवासी आदर्श सिंह, अखंडनगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव निवासी प्रणव सिंह व उनुरखा गांव निवासी अंकुर तिवारी मंगलवार की दोपहर स्विफ्ट कार से राईबीगो गांव से कादीपुर बाजार की तरफ जा रहे थे। रास्ते में खोजापुर मोड़ के पास कार के पीछे के बायां टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गयी थी। मामले में तीनों लोगों की मौत हो गयी है। वहीं इसी बीच सुलतानपुर के CMS डॉ0 बी0बी0 सिंह और BJP नेता मोहित सिंह के बीच गाली- गलौच का ऑडियो वायरल होने से डॉ0 बी0बी0 सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं तो BJP नेता मोहित सिंह नें मामले की शिकायत CM योगी से करने की बात कही है। (हालांकि प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता।)
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 03:55:00 PM
सुलतानपुर(कादीपुर): क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोजापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार का पिछला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। कादीपुर क्षेत्र के राईबीगो निवासी आदर्श सिंह, अखंडनगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव निवासी प्रणव सिंह व उनुरखा गांव निवासी अंकुर तिवारी मंगलवार की दोपहर स्विफ्ट कार से राईबीगो गांव से कादीपुर बाजार की तरफ जा रहे थे। रास्ते में खोजापुर मोड़ के पास कार के पीछे के बायां टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गयी थी। मामले में तीनों लोगों की मौत हो गयी है। वहीं इसी बीच सुलतानपुर के CMS डॉ0 बी0बी0 सिंह और BJP नेता मोहित सिंह के बीच गाली- गलौच का ऑडियो वायरल होने से डॉ0 बी0बी0 सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं तो BJP नेता मोहित सिंह नें मामले की शिकायत CM योगी से करने की बात कही है। (हालांकि प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता।)
Post a Comment