प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 22 May 2020; 07:35:00 AM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब 3 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 41 पर पहुँच गया है। जांच के लिए भेजे गए 47 सैंपल में से बृहस्पतिवार की शाम 3 लोगों को पॉज़िटिव पाया गया है। जिसमें कादीपुर (मिठनेपुर) के मो0 क्यूब, बल्दीराय (पारा बाजार) के मो0 सलमान और भदैंया (मिश्रपुर कुरैना) के महेंद्र कुमार शामिल हैं। सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर KNIT भेज कर इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें जिले में लगातार मजबूत होती कोरोना की पकड़ और एक दिन पहले एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह मोर्चा संभालने में जुटा हुआ है।
Last Updated: Fri, 22 May 2020; 07:35:00 AM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब 3 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 41 पर पहुँच गया है। जांच के लिए भेजे गए 47 सैंपल में से बृहस्पतिवार की शाम 3 लोगों को पॉज़िटिव पाया गया है। जिसमें कादीपुर (मिठनेपुर) के मो0 क्यूब, बल्दीराय (पारा बाजार) के मो0 सलमान और भदैंया (मिश्रपुर कुरैना) के महेंद्र कुमार शामिल हैं। सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर KNIT भेज कर इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें जिले में लगातार मजबूत होती कोरोना की पकड़ और एक दिन पहले एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह मोर्चा संभालने में जुटा हुआ है।
Post a Comment