रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 21 May 2020; 07:26:00 PM
सुलतानपुर: बल्दीराय तहसील के अंतर्गत केवटली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित युवक नें क्षेत्र के वल्लीपुर और बल्दीराय थाने में जाकर तहरीर दी है और थानाध्यक्ष से शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। केवटली गांव के शनिदेव नें साथ में ही क्रिकेट खेल रहे गांव के पंकज कुमार विश्वकर्मा और मनीष कुमार दुबे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शनिदेव के आंख, गला, सिर और हाथ में चोट आई है। फ़िलहाल, मामले में पुलिस नें शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Last Updated: Thu, 21 May 2020; 07:26:00 PM
सुलतानपुर: बल्दीराय तहसील के अंतर्गत केवटली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित युवक नें क्षेत्र के वल्लीपुर और बल्दीराय थाने में जाकर तहरीर दी है और थानाध्यक्ष से शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। केवटली गांव के शनिदेव नें साथ में ही क्रिकेट खेल रहे गांव के पंकज कुमार विश्वकर्मा और मनीष कुमार दुबे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शनिदेव के आंख, गला, सिर और हाथ में चोट आई है। फ़िलहाल, मामले में पुलिस नें शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Post a Comment