सुल्तानपुर: covid19 के सापेक्ष हुुुए लॉक डाउन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विभिन्न विषयों पर दूरस्थ व्याख्यान करा रहा है, इसी क्रम में आज शाम 4 बजे से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव दूरस्थ व्याख्यान का आयोजन किया गया है।
दूरस्थ व्याख्यान में "श्रीराम क्यों मर्यादापुरूषोत्तम है" विषय पर सुल्तानपुर जिले के फिजिशियन एव हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जे पी सिंह अपना विचार रखेंगे ।
कार्यक्रम विवरण
विषय: "श्रीराम क्यों मर्यादापुरूषोत्तम है"
समय: आज शाम 4:00 बजे(18 मई 2020)
स्थान: ABVP के फेसबुक पेज पर ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद)
लिंक: https://www.facebook.com/ABVP-सुल्तानपुर-113605997003074//
Post a Comment