प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया
अंकुर पाठक
सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सुल्तानपुर से एक बार भी मौजूदा सांसद मेनका गाँधी मैदान में हैं | इस बार टिकट मिलने के बाद मेनका गाँधी आज पहली बार दोस्तपुर पहुँची और जनसभा को संबोधित किया
दोस्तपुर में आज सांसद मेनका गाँधी जब एक बार फिर से प्रत्याशी के रूप में दोस्तपुर पहुँची तो पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनता ने जोरदार स्वागत किया | कस्बे के छावनी तिराहा स्थित शिव मंदिर के सामने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह "बंटी" की अगुवाई में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ | जनसभा में हजारों की संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, भीड़ में उपस्थित जनता ने मेनका गाँधी का फ़ेस बोर्ड लेकर सांसद को समर्थन दिया | भीड़ को संबोधित करते हुए श्रीमती गाँधी ने कहा कि सुल्तानपुर ने लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया था मैंने अपने कार्यकाल में उस भरोसे को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया है, जो भी मेरे पास अपनी किसी भी समस्या को लेकर आया मैंने बिना किसी भेदभाव के उसकी मदद किया, और वचन दिया अगले कार्यकाल में जो भी विकास के अन्य बचे काम हैं उनको पूरी रफ्तार दी जाएगी |
कार्यक्रम में भाजपा जिला जिलाध्यक्ष डा० आर० ए० वर्मा, राजेश गौतम विधायक कादीपुर, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह "बंटी", मण्डल दोस्तपुर अध्यक्ष आँसू सिंह, रवि पाठक, गौरव तिवारी, राम भारत तिवारी, शिवा पांडे, पंकज गुप्ता, मनीष अग्रहरि समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद दोस्तपुर राजेश तिवारी ने किया |
Post a Comment