सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun:13Sep 2020; 04:38:00 PM
कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में
भारतीय रेल की सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थी। यह ट्रेनें पिछले 23 मार्च से बंद थी हालांकि बीच में कुछ स्पेशल ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर अमेठी पहुंची थी। लेकिन सामान्य रूप से ट्रेनों का आवागमन नहीं शुरू हुआ था।
ऐसे में 174 दिन के उपरांत आज धनबाद से चलकर फिरोजपुर पंजाब तक जाने वाली “गंगा सतलुज एक्सप्रेस” आज 9:45 पर अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन के लिए अमेठी रेलवे स्टेशन से कुल 36 पैसेंजर ने अपनी सीट बुक करा रखी थी। जिसमें से एक वेटिंग में था। 3 एसी, 35 स्लीपर क्लास में बुकिंग थी, जिसमें से 29 यात्री टर्न अप हुए अर्थात ट्रेन पर बैठ कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं पर 6 यात्री नहीं आए।
इसी के साथ साथ चार पैसेंजर थे जो ट्रेन से अमेठी पहुंचे, प्रतापगढ़ वाराणसी रेल खंड पर चलने वाली है पहली ट्रेन है। जिसको लेकर यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया, यात्रियों का कहना था कि सरकार का यह निर्णय अच्छा है क्योंकि हम लोग घर में बैठे-बैठे भी कुछ नहीं कर सकते हैं ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने हाथ है और हम लोग सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए अमेठी रेलवे स्टेशन पर विधिवत चेकिंग की गई इसके बाद ट्रेन पर चढ़ते समय थर्मल स्क्रीनिंग की गई,
Post a Comment