सुधांशु पांडे-अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed:23Sep 2020; 08:50:00 PM
अमेठी: आज के मौसम ने दिखाया बदलाव तेज हवाओं के साथ बरसात तो हुई ही साथ ही साथ आकाशिय बिजली ने बरपाया कहर अलग अलग जगहों पर गई दो लोगों की जान परिवार मे मचा कोहराम।
पहली घटना गौरीगंज के बेनीपुर गांव की है जहां पर दोपहर दो बजे बाद तेज वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बाग मे बकरी चराने गये गांव़ वासियों मे एक महिला लक्ना देवी पत्नी रामराज उम्र 48 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही चपेट मे एक वृद्ध महिला, पुरूष व बच्चों समेत 8 लोग घायल होकर अचेत हो गये।
सभी घायलों का जिला अस्पताल मे चल रहा है ईलाज ।उप जिलाधिकारी गौरीगंज के आदेश पर लेखपाल के साथ तहसीलदार घनश्याम भारती ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सरकार द्वारा सहियोग मिलने का दिया अस्वासन।
दूसरी घटना मुसाफिरखाना के पलिया चंदापुर गाँव के पास नदी के किनारे मछली पकड़ने गये वसीम खान पुत्र गौस मोहम्मद उम्र 30 वर्ष की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गयी।
सूचना पर पहुंचे मुसाफिरखाना पुलिस इंस्पेक्टर अंगद सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए सूचना पर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment