बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सगंठन में बड़े बदलाव किए हैं। बीजेपी द्वारा किए गए संगठनात्मक बदलावों के तहत राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महामंत्री पद से हटा दिया गया है। इन नेताओं की जगह दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरेंदश्वरी, सी टी रवि और तरुण चुग को पार्टी ने नए महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
'माल है क्या' वाली चैट को दीपिका ने किया कबूल
दीपिका पादुकोण ने बड़ा कबूलनामा किया है। उन्होंने एनसीबी के सामने मान लिया है कि जिस वॉट्सएप चैट को लेकर विवाद है, उस चैट का वे भी एक हिस्सा हैं। दीपिका का ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है। उसी चैट में वे करिश्मा से ड्रग्स के सिलसिले में बात करती हैं। ऐसे में उनका अब इस बात को कबूल करना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है।
कॉन्फ्रेंसिंग से लंदन के कोर्ट में अनिल अंबानी का बयान
कर्ज के बोझ तले दबे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को लंदन कोर्ट में कहा कि वह सादा जीवन जीते हैं। केवल एक कार में चलते हैं और गहने बेचकर वकीलों की फीस चुका रहे हैं। चीन के तीन सरकारी बैंकों से लोन लेने के मामले में अनिल अंबानी पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की हाईकोर्ट में पेश हुए थे।
35 हजार करोड़ का दूसरा राहत पैकेज लाएगी सरकार
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चरमरा चुकी अर्थव्यवस्था को दूसरा बूस्टर डोज देने की तैयारी की जा रही है। सरकार एक बड़ा स्टियुमलस पैकज दे सकती है। इससे पहले सरकार 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे चुकी है लेकिन यह अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में नाकाम रहा। अब सरकार 35 हजार करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज देने के बारे में सोच रही है। सरकार इसका ऐलान फेस्टिवल सीजन से पहले कर सकती है।
RBI ने किया बड़ा बदलाव, नियमों का पालन जरूरी
अगले साल की शुरुआत से चेक से पेमेंट करने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों को 50 हजार रुपये से अधिक के भुगतान पर इन नियमों का पालन करना होगा। हालांकि ये पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। केंद्रीय बैंक ने चेक भुगतान में होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए ये कदम उठाया है।
Post a Comment