सुलतानपुर: समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत की मुहिम 'कोई भूखा न सोये' से 1000 युवा जुड़े

सुलतानपुर: हवा का काम है चलना, दिए का काम है प्रकाश फैलाना, वो अपना काम करती है और मैं अपना काम करता हूं, उक्त लाइनों को चरितार्थ कर स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 10 वर्षों से निरंतर समाज सेवा कर रहे हैं।

कोरोना काल की शुरुआत से 'कोई भूखा न सोये' नामक मुहिम चला रखा है। इस मुहिम को पिछले 198 दिनों से जनपद के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किया जा रहा है। इस मुहिम में अब तक 1000 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। 

जिले के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और बताते हैं यह क्रम जीवन के अंतिम क्षणों तक जारी रहेगा। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत बताते हैं कि आने वाले दिनों में स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन का विस्तार किया जाएगा जिसमें सामाजिक कार्य से जुड़े युवाओं को शामिल किया जाएगा।

जब से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है, तब से टीम बनाकर खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहें हैं।

जनसेवा के 198 दिनों से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन नामक संस्था के माध्यम से जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 1210 परिवारों को राशन,28500 मास्क,1555 सैनिटाइजर,1010 परिवारों को सब्जी की किट, 8540 से ज्यादा साबुन,565 परिवारों को चाय किट और 1000 प्रवासियो को जलपान वितरण किया जा चुका है।

अखिलेश का कहना है कि यह क्रम कोरोनाकाल तक चलता रहेगा।आपको बताते चलें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा बनाई गई टीम के सदस्यों द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों और मनरेगा मजदूरों को जलपान वितरित किया जा रहा है। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अब तक 26 बार हरदान करने के साथ 885 से ज्यादा जरूरतमंदों को अपने टीम के माध्यम से ब्लड की व्यवस्था करवा चुके हैं।
सादर साभार---

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget