सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बाल विवाह, चाइल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं जनपद में आज्ञात नवजात शिशु, बाल श्रम उन्मूलन को रोकने एवं बाल विवाह की रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की
सुलतानपुर: जिले में कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित
सुलतानपुर: कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित की गयी। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने आलू उत्पादक कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन्हें आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र, खतौनी संलग्न कर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ उपलब्ध करायें। जिले में आलू बीज प्राप्त होने की तिथि का रोस्टर प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कर दिया जायेगा।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र-1 का औचक निरीक्षण
सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र-1 का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र के वैज्ञानिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रशिक्षण को समय से पहले पूर्ण करने तथा वर्तमान में स्वास्थ्य एवं पोषण मिशन में प्रशिक्षण व वर्कशाप की प्रगति के विषय में जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी।
सुलतानपुर: जिलेभर में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में कुल 21 की गिरफ्तारी
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-कुड़वार से 07,थाना-जयसिंहपुर से 03,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 04 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
Post a Comment