सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun:20Sep 2020; 05:15:00 PM
अमेठी:- जनपद में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों ने घर मे घुस कर युवक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि छत पर सो रहे युवक को गोली मारी गयी, गोली युवक के पेट में लगी है।
आनन फानन परिजन युवक को लेकर CHC जगदीशपुर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गयी जिससे परिजनों सहित गांव मे कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि गोली चलाने वाले का पता अभी तक नहीं चल सका है। सोते समय युवक पर किस कारण गोलियां बरसाई गयी यह स्थिति भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। गाँव मे भारी पुलिस बल मौजूद है और लोगों से इस संबंध में जानकारी ले रही है। ग्रामवासियों की मानें तो सुबह भोर में इस घटना को घटना को अंजाम दिया गया। मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अलाहरपुर भीखनपुर गाँव का है।
Post a Comment