सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon:07Sep 2020; 09:38:00 PM
अमेठी: सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कप्तान को अपनी-अपनी फरियाद सुनाने के लिए इकट्ठा थे।
सब यही सोचकर आए थे जनपद के सर्वोच्च पुलिस अधिकारी कप्तान को अपनी पीड़ा सुनाएंगे और समाधान जरूर मिलेगा। अचानक जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपने कमरे से बाहर निकले और एक-एक कर फरियादियों की समस्या सुनने लगे।
समस्या सुनकर पुलिस अधीक्षक ने संबधित थाने को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी परेशान नहीं होना चाहिए। सभी को थाने स्तर पर न्याय मिलना चाहिए।
Post a Comment