अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 4 Sep 2020; 07:25:00 PM
जयसिंहपुर: सड़क हादसे में घायल हुए पिता की ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, बेटे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर निवासी प्रमोद शर्मा (35) अपने पिता (55) के साथ बाइक से गुरुवार को अंबेडकरनगर से घर लौट रहे थे।
शाम करीब चार बजे दोनों जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा-बांदा हाइवे पर चांदपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही दूध की टैंकर से टकरा गये। जिससे बाइक समेत सड़क पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा होते देख रास्ते से गुजर रहे लोग रुके और दोनों को टोल प्लाजा की गाड़ी से इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजवाया।
प्यारे शर्मा की हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिवारीजन इलाज के लिये प्यारे को लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर दुर्घटना में घायल प्रमोद का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्यारे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Post a Comment