सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon:07Sep 2020; 09:39:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर कई धाराओं में वांछित अभियुक्त अंसार उर्फ चितऊ पुत्र नासिर अली नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को धनापुर चौराहे से समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।
Post a Comment