धम्मौर थाना क्षेत्र के कुहारन का पुरवा में राम तीरथ (45) और उनकी पत्नी गुड्डन जो अपने घर के अंदर लेटे हुए थे। रात्रि में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण दोनों लोगों की दीवार के नीचे दब जाने के कारण मृत्यु हो गई।
अम्बेडकरनगर: बीती रात जिले में कई थानाध्यक्ष के तबादले किए गए
जिले के कई थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किये गए हैं। राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष आरएल पटेल को थानाध्यक्ष सम्मनपुर बनाया गया। सम्मनपुर रहे दयाशंकर गैर जनपद रिलीव किए गए। बेवाना थानाध्यक्ष रहे श्रीनिवास पांडेय को बसखारी का चार्ज मिला।बसखारी थानाध्यक्ष रहे पीएन तिवारी राजेसुल्तानपुर भेजे गए।बेवाना थानाध्यक्ष की कमान जितेंद्र सिंह सौंपी गई।
सुलतानपुर: एन एच 56 पर खड़ी ट्रक से डीसीएम टकराई, 2 घायल
सुबह भोर में एन एच 56 पर एक दुर्घटना हो गयी है। बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रक से एक डीसीएम टकरा गयी। जिससे इस हादसे में डीसीएम सवार दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया। घटना कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पूरब की बतायी जा रही है।
सुलतानपुर: जिले में 22 नये कोरोना मरीज मिले, अब तक 3128 संक्रमित
जिले में 22 नये कोरोना मरीज मिले हैं। लखनऊ लैब टेस्ट से 0, एंटीजन किट टेस्ट से 15, और ट्रूनेट टेस्ट से 0, लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पोर्टल में भी 7 नए कोरोना केस अंकित हुए हैं। जिले में अब तक 3128 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 49 लोगों की कोरोना मौत से हो चुकी है।
Post a Comment