सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun:20Sep 2020; 04:37:00 PM
अमेठी के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता राजेश मसाला ने महिला हैंडवाल खिलाडी अंजनी गुप्ता को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी है।
अंजनी गुप्ता ने अगले वर्ष फरवरी मे अमेरिका मे होने वाली ईको चैलेंज प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। अंजनी जामो विकास खंड के गांव वसायकपुर की रहने वाली है
राजेश मसाला ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी से बात हुई उनके द्धारा मदद के लिए कहा गया था जिसको देखते हुए मैने एक लाख रूपये की मदद की है।
आपको बता दें कि राजेश मसाला आये दिन गरीबो की हर स्तर पर मदद के लिए आगे आते रहते है।
Post a Comment