अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 06 Sep 2020; 09:25:00 PM
सेमरी बाजार ,सुलतानपुर: किसानों को सभी जरूरतें मुहैया कराने की नीयत से सहकारी समितियों के बनवाऐ गऐ भवन धराशायी होने के कारण समिति को किराये के भवन में व्यवसाय करना पड़ रहा है।
क्षेत्र की पांच साधन सहकारी समितियों महमूदपुर सेमरी, भीखूपुर,बिरसिंहपुर कल्यानपुर व बिरैता पाल्हीपुर में से दो समितियों कल्यानपुर व बिरैता पाल्हीपुर के भवन पूरी तरह से जर्जर होकर निष्प्रयोज्य हो गऐ हैं।
जिसके कारण इन समितियों को अपने कार्य क्षेत्र के बाहर किराए के भवन का सहारा लेना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों के लिए खाद, बीज, कीटनाशक सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
किसानों को दूसरी समितियों व बाजारों का सहारा लेना पड़ रहा है।जिससे सहकारिता अभियान की सफलता को झटका लग रहा है। कल्यानपुर क्षेत्र के किसान नंद कुमार पांडे, हौंसिला वर्मा, रामतीर्थ, खदेरू सहित तमाम लोगों ने बताया कि समिति से हम सबको खाद,बीज कभी नहीं मिल पा रहा है।कईं बार शिकायत करने के बावजूद भवन नहीं बन सका।समिति महमूदपुर सेमरी क्षेत्र में किराए के भवन में चल रहा है।
कृष्ण नाथ पांडे सचिव कल्यानपुर का कहना है कि भवन के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। ए.पी.सिंह सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि कार्यक्षेत्र के बाहर चल रही समिति कल्यानपुर को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्यक्षेत्र के अंदर किराए का भवन खोज कर जाने को कहा गया है।
Post a Comment