शैलजा कांत तिवारी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 6 Sep 2020; 08:33:00 AM
योगी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में लंबी छलांग मारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में रिफॉर्म को लेकर साल 2019 की सालाना रैंकिंग जारी की है. अब यूपी सीधा उछलकर 12 नंबर से 2 नंबर के पायदान पर काबिज हो गया है.
इसका मतलब ये कि उत्तर प्रदेश में कारोबार शुरू करना और उसे आगे बढ़ाना और आसान हो गया है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'यूपी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में कई अग्रणी राज्यों जैसे गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा है'
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश समृद्धि और सृजन के नए सोपान रच रहा है. यूपी द्वारा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में गत वर्ष 12वें स्थान के सापेक्ष इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त करना, इसका प्रमाण है. 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना साकार हो रही है.'
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग
1. आंध्र प्रदेश
2. उत्तर प्रदेश
3. तेलंगाना
4. मध्य प्रदेश
5. झारखंड
6. छत्तीसगढ़
7. हिमाचल प्रदेश
8. राजस्थान
9. पश्चिम बंगाल
10. गुजरात
इसके अलावा जम्मू कश्मीर 21वें नंबर पर, गोवा 24वें पर, बिहार 26वें पर और केरल 28वें पायदान पर है. त्रिपुरा सबसे नीचे 36वें नंबर पर है.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग जारी करने का मकसद निवेशकों को आकर्षित करना और राज्य में कारोबारी माहौल सुधारने के लिए होता है. इस रैकिंग से पता चलता है कि व्यापार में सुधार के लिए कौन सा राज्य कितना बेहतर काम कर रहा है, जिससे कि निवेशक, उन राज्यों में व्यापार बढ़ाने के लिए आकर्षित हो.
Post a Comment