सुल्तानपुर:जयसिंहपुर ब्लाक के वार्ड नं 14 से अजय कुमार चतुर्वेदी को समर्थन न देना एवम पार्टी से निष्काशन भाजपा को महंगा दिखा।
साफ-सुधरी छवि के लिये जाने जाते है, वार्ड नं 14 से विजयी प्रत्याशी अजय कुमार चतुर्वेदी 'नन्दन चौबे'।
वार्ड नम्बर 14 की जनता ने अजय कुमार चतुर्वेदी चुना एवम भाजपा समर्थन प्राप्त प्रत्याशी समेत अन्य को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया ।
सामान्य सीट पर पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार उतारना भी पड़ा महंगा।
आपको बताए चले कि वार्ड नम्बर 14 में जहां सामान्य सीट थी,वही सामान्य मतदाताओं की भी संख्या अधिक थी,लेकिन जिले के पार्टी मुखिया ने उसी सीट पर भाजपा से हरिशंकर वर्मा को समर्थन दे दिया,जो कि भाजपा के लिये काल साबित हुआ।
Post a Comment