www.prakashnewsofindia.in
Last Updated: 24 May 2021, 06:35 PM
सुल्तानपुर: जिले की उत्तरी सीमा पर स्थित मंजुसा(मझुई) नदी के किनारे नगर पंचायत दोस्तपुर में सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर कस्बे के घंटाघर के सामने कोविड19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए पूर्व प्रधान चंडीप्रकाश उपाध्याय, प्रकाश न्यूज़ जिला संवाददाता अंकुर पाठक, नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, विक्रांत त्रिपाठी(सोनू), संजय तिवारी एवं सफर अली आदि द्वारा भव्य स्वागत करते हुए माननीय मंत्री महोदय एवं जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 आर0 ए0 वर्मा जी को साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
अचानक बीच सड़क पर हुए स्वागत से अभीभूत होकर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा कड़ी धूप में भी स्वागत के लिये उपस्थित सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
कड़ी धूप में बीच सड़क पर माननीय मंत्री जी का अपने लोगों के बीच वाहन के काफिले से उतरकर आना लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Post a Comment