www.prakashnewsofindia.in
Last Updated: 6 May 2021, 08:05 PM
अंकुर पाठक, सुलतानपुर
सुल्तानपुर: दोस्तपुर थाना परिसर में आज शाम उपजिलाधिकारी कादीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में आगामी ईद के त्यौहार एवं कोरोना को लेकर धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। इनमें समुदाय के लोगों से घरों पर रहने, कहीं पर भीड़ नहीं लगाने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
बैठक के पश्चात उपजिलाधिकारी कादीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर, थानाध्यक्ष दोस्तपुर एवं अन्य पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में पैदल गश्त करते हुए लाउडहेलर के द्वारा लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने, अनावश्यक बाहर न घूमने, मास्क लगाने, घर में रहने, दुकान न खोलने, कोचिंग न चलाने की चेतावनी भी दी गयी।
आपको को बता दें आज ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी ईद के त्यौहार को लेकर धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। इनमें समुदाय के लोगों से घरों पर रहने, कहीं पर भीड़ नहीं लगाने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई, वहीँ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी विडिओ संदेश जारी करते हुए कोरोना मानकों के अनुरूप ही ईद मनाने की अपील की है।
Post a Comment