भगोड़े हीरा कारोबारी PNB घोटाला मामले के आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगे भारत को झटका लगा है। मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर डोमिनिकाई कोर्ट ने रोक लगा दी है, क्योंकि चोकसी के वकील ने वहां बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है और कहा है कि उसे कानूनी अधिकारों से वंचित कर दिया गया था और उसे शुरू में अपने वकीलों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में आज फिर से सुनवाई होगी। आपको बता दें कि मेहुल चोकसी डोमिनिका पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
भारत में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उनके
मुवक्किल को जॉली हार्बर से कई लोगों ने उठाया था, जहां उनके अचानक लापता होने के बाद उनकी कार मिली थी और फिर
उन्हें डोमिनिका ले जाया गया।
चोकसी के डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका को मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है। हालांकि, उऩ्होंने कहा कि आखिरकार, यह डोमिनिका सरकार का संप्रभु निर्णय है कि वे किस देश में मेहुल चोकसी को वापस भेजते हैं, जब तक कि कोर्ट अपना फैसला न दे दे।
Post a Comment