प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावरकर की इस पावन जयंती पे कहा कि आजादी की लड़ाई के सबसे महान सेनानी और राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन
पीएम मोदी श्रद्धांजलि देते हुए। |
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सावरकर की जयंती के इस मौके पर उन्हें ढेर सारी श्रद्धांजलि और इसनेह दिया।
वही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'महान समाज सुधारक, प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक विनायक दामोदार सावरकर जी की इस पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, औपनिवेशिक क्षमताओं के खिलाफ उनकी बहादुरी, मेहनत एवं त्याग हम सभी को सदा प्रेरित और शक्ति देता रहेगा.'
कौन थे ? विनायक दामोदर सावरकर
विनायक दामोदर सावरकर। |
28 मई 1883 को विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी का जन्म हुआ। वो लेखक होने के साथ साथ, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक थ। स्वतंत्रता की लड़ाई और अनेक आंदोलनों के दौरान अंग्रेजों के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर को कालापानी की सजा दी गयी। विनायक दामोदर सावरकर का निधन 1966 में 26 फरवरी को हुआ था.
सावरकर आज भी देश की राजनीति से अनभिज्ञ नहीं हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सावरकर को एक महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताती है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से यही आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने अंग्रेजों से बहुत बार माफी मांगते हुए सजा कम करने का आवेदन करा था।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करें। और ऐसी ख़बरों से अपडेट पाने ले किये अभी लाइक और सब्सक्राइब करे। नीचे दी हुई लिंक को क्लिक करके।
Post a Comment