सुल्तानपुर/कुशभवनपुर:विहिप व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस ।

सुल्तानपुर/कुशभवनपुर: विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल की कुशभवनपुर शाखा ने मंगलवार को पंचमुखी चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर अखंड भारत का मानचित्र बनाकर द्वीप चलाकर अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आने वाले लोगों का कार्यकर्ताओं की ओर से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने अखंड भारत के चित्र के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर अखंड भारत के प्रति अपनी भावना का इजहार किया। विश्व हिदू परिषद जिला सुल्तानपुर के विभाग संगठन मंन्त्री उमाकान्त जी ने कहा कि विहिप और बजरंग दल अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में हर स्थान पर आयोजित कर प्राचीन भारत के अखंड स्वरूप को दर्शाकर उसके सम्मान को विश्व में पुनस्र्थापित करना चाहते हैं। संगठन मंत्री ने बताया कि आज से पांच हजार साल पहले हिदू राजाओं का संपूर्ण आर्यावर्त जम्बू द्वीप पर शासन होता था, जो पश्चिम में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पाक गुलाम कश्मीर से लेकर पूर्व में नेपाल, भूटान, म्यांमार तक तथा उत्तर में अक्साई चीन, तिब्बत से लेकर दक्षिण में श्रीलंका तक फैला हुआ था। कालांतर में अपनी गलतियों और आपसी फूट के कारण यह हिमालय से हिद महासागर तक छोटा सा जमीन का टुकड़ा रह गया है। इसीलिए सभी लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अखंड भारत का संकल्प धारण किया।


अखण्ड भारत का प्रतीकात्मक मानचित्र

सुल्तानपुर/कुशभवनपुर: विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल की कुशभवनपुर शाखा ने मंगलवार को पंचमुखी चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर अखंड भारत का मानचित्र बनाकर द्वीप चलाकर अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।  

डाॅ विनय मिश्रा जी द्वारा अखण्ड भारत का प्रतीकात्मक मानचित्र। कार्यक्रम में आने वाले लोगों का कार्यकर्ताओं की ओर से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने अखंड भारत के चित्र के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर अखंड भारत के प्रति अपनी भावना का इजहार किया। 
विश्व हिदू परिषद जिला सुल्तानपुर के विभाग संगठन मंन्त्री उमाकान्त जी ने कहा कि विहिप और बजरंग दल अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में हर स्थान पर आयोजित कर प्राचीन भारत के अखंड स्वरूप को दर्शाकर उसके सम्मान को विश्व में पुनस्र्थापित करना चाहते हैं। 
 संगठन मंत्री ने बताया कि आज से पांच हजार साल पहले हिदू राजाओं का संपूर्ण आर्यावर्त जम्बू द्वीप पर शासन होता था, जो पश्चिम में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पाक गुलाम कश्मीर से लेकर पूर्व में नेपाल, भूटान, म्यांमार तक तथा उत्तर में अक्साई चीन, तिब्बत से लेकर दक्षिण में श्रीलंका तक फैला हुआ था। कालांतर में अपनी गलतियों और आपसी फूट के कारण यह हिमालय से हिद महासागर तक छोटा सा जमीन का टुकड़ा रह गया है। इसीलिए सभी लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अखंड भारत का संकल्प धारण किया। 
इस अवसर पर नागेन्द्र जिलाध्यक्ष ,आनन्द प्रकाश शुक्ला सुरक्षा प्रमुख काशी प्रान्त,आशीष श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष , सन्तोष सिंहजी विभाग उपाध्यक्ष राजेश्वर विभाग उपाध्यक्ष , सुशील जी जिला सह संयोजक , अनुरागजी जिला संयोजक ,शिवजी सेवा प्रमुख , हरिशंकर तिवारी प्रखण्ड अध्यक्ष कुड़वार , रोहित तिवारी प्रखण्ड संयोजक दूबेपुर , राजकुमार सोनी जिला सहसंयोजक , प्रशांत श्रीवास्तव नगर संयोजक ,रमेश दूबे विभागमन्त्री ,संजय तिवारी ,डा विनय मिश्रा समेत सैकडो की संख्या मे हिन्दू जनमानस एकत्रित हुआ।
उक्त जानकारी विहीप/बजरंग दल मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी ने दी।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget